राइट टु एजुकेशन को लेकर शिक्षा विभाग स्कूलों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है. RTE को लेकर कमिश्नर ने निर्देश जारी किए हैं. कमिश्नर महादेव कावरे ने गुरुवार को अफसरों के साथ बैठक की. साथ ही RTE के तहत प्रवेश रद्द किए गए आवेदनों का एक बार फिर परीक्षण करने के निर्देश दिए.
कमिश्नर ने गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधा से वंचित करने वाले शैक्षणिक संस्थानों की मान्यता रद्द करने और उन पर भारी जुर्माना लगाने के भी निर्देश दिए.