छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया है. एसपी किरण चौहान के मुताबिक सुबह से ही थो़डी-थोड़ी देर में गोलीबारी चल रही है. इस बीच कई नक्सलियों को गोली लगी है और एक का शव भी हथियार समेत मौके से बरामद कर लिया गया है.
साथ ही साथ खबर आ रही है कि एक नक्सली दंपति समेत 6 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इन नक्सलियों पर लाखों का इनाम था.
वहीं सुकमा जिले में पुलिस की मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी. इनमें से एक युवक को दो दिन पहले नक्सली उठा गए थे. पीड़ितों में एक को धारदार हथियार से गला रेत कर मार दिया गया जबकि दूसरे को नक्सलियों ने फांसी पर लटक दिया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फांसी वाले मामले की आत्महत्या के दृषटिकोण से भी परख रही है.