रायपुर: पत्रकार मुकेश की हत्या के मुख्य आरोपी को SIT हैदराबाद से गिरफ्तार कर बीजापुर ले आई है. आरोपी से मामले में पूछताछ जारी है. मामले में 3 आरोपी रितेश, दिनेश और महेंद्र पहले से गिरफ्तार हैं.
पत्रकार के शव के पोस्टमार्टम में भी कई रोंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे हुए हैं. मुकेश चंद्राकर को बड़ी बर्बरता से मारा गया. उनके सिर में 15 फ्रैक्चर, 5 टूटी हुई पसलियां, टूटी गर्दन और कटा हुआ लिवर रिपोर्ट में बताया गया है.