कोरबा: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) में कार्यरत दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मदनपुर घाटी के पास हुआ, जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 25 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
जानकारी के अनुसार, एसईसीएल कर्मचारी कोरबा से सूरजपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बागो थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोरगा पुलिस चौकी के पास यह दुर्घटना हुई। मौके पर ही गणेश प्रजापति और रुद्रेश्वर गोड की मौत हो गई। दोनों कुसमुंडा परियोजना में कार्यरत थे।
कार में सवार अन्य दो लोग, बिहारी प्रजापति और श्यामलाल प्रजापति, गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।