जांजगीर-चांपा: देवरी पिकनिक स्पॉट पर एक बार फिर से जरा सी अनदेखी हादसे में बदल गई. शुक्रवार को पानी के तेज बहाव के चपेट में आने से दो युवक बह गए. ग्रामीणों की मदद से एक युवक का शव निकाला ढूंढ निकाला गया लेकिन दूसरे युवक की तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, आज शुक्रवार को अश्वनी सिंह पिता लव कुश उम्र 24 वर्ष और सुमित सिंह पिता जयचंद उम्र 19 वर्ष निवासी दीपका जिला कोरबा पिकनिक मानने के लिए अपने परिवार के साथ देवरी गांव पहुंचे हुए थे. इस दौरान नहाते समय दोनों ही नदी के तेज बहाव में बह गए. ग्रामीणों ने बताया कि पानी में डूबे युवकों की तलाश की जा रही थी। जिसमें मृतक अश्वनी सिंह (24 वर्ष) का शव मिल गया है। दूसरे युवक की तलाश जारी है.