सक्ती: ठगों के हौसले इस कदर बुलंद हो रखे हैं कि मासूम लोगों का पैसा ठगने के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं. बैंक के मामले में ओटीपी, पिन नंबर या फर्जी अकाउंट तो सुना होगा. लेकिन, छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में ठगों ने एक बैंक की शाखा ही खोल दी. ठग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसे बड़े नाम का इस्तेमाल करने से बिल्कुल नहीं घबराए.
ठगों का जाल
जिले के मालखरौदा थाना के छापोरा ग्राम में स्टेट बैंक का शाखा नई शाखा खोली गई. इस बैंक ब्रांच के खुलने की जानकारी SBI के अधिकारियों तक को नहीं है. जब शाखा खुलने की भनक अधिकारियों तक पहुंची तो मालखरौदा पुलिस को सूचना देकर पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जांच से पहले ही कथित बैंक मैनेजर फरार था. नकली बैंक शाखा में एक बड़ा एसबीआई का बैनर लगा हुआ था और 6 कर्मचारी थे.
कर्मचारी खुद ठगी के शिकार
पूछताछ करने पर कर्मचारियों ने बताया कि उनके पास अपॉइंटमेंट लेटर है और उनके ट्रेनिंग के लिए इस ब्रांच में भेजा गया है. इसके बाद उनके दूसरी जगह पोस्टिंग दी जानी थी. पूरे मामले में पुलिस SBI की शिकायत के आधार पर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है.
“इंडिया आउट” कैंपेन पर मालदीव का यू-टर्न..अक्टूबर में भारत आएंगे राष्ट्रपति मुइज्जू
PagdandiKhabar Twitter X