बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के लिए खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक बार फिर धमकी भरा मैसेज आया है. धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस के पास सलमान खान के लिए आई.
धमकी देने वाले ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर सलमान खान से बिश्नोई गैंग की दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपए की डिमांड रखी है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर रकम नहीं दी तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा.
मैसेज की जांच सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू कर दी है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.