क्या है भगवान राम का पूरा नाम?

भारत देश में शायद ही ऐसा कोई होगा जिसने मर्यादा में रहने के लिए राम का अनुसरण नहीं किया हो. भारतवंशियों के रोम रोम में भगवान राम बसते हैं, हमारे धर्म ग्रंथों में भी भगवान राम के महिमा का वर्णन देखने को मिलता है. वैसे तो भगवानों को भक्त अपने दोस्त अपने आराध्य की तरह मानते और पूजते हैं. और भगवान राम के लिए तो उनके भक्तों में अटूट आस्था है. लेकिन क्या आप जानते हैं भगवान राम का पूरा नाम क्या है?

अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं भगवान राम का पूरा नाम. भगवान श्री राम का पूरा नाम ‘दशरथ राघव’ है जिसमें दशरथ उनके पिता का नाम था और राघव उनके कुल का नाम है, इसके साथ ही भगवान राम को कई अलग अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे भगवान राम की तीनों माताएं उन्हें रामभद्र कहती थीं, उनके राज्य की प्रजा उन्हें राजा रामचंद्र कहती थी तो माता सीता उन्हें रघुनाथ कहती थीं, जहां से माता सीता थी वहां यानी जनकपुरी के निवासी उन्हें सीतापति कहते हैं. भगवान राम के कुलगुरु वशिष्ठ द्वारा उनका नाम रामचंद्र रखा गया था. कोई भगवान राम को स्मरण करने के लिए रघुवीर जानकी कहता है तो कोई सियावर रामचंद्र. कोई मर्यादा पुरुषोत्तम. कोई मेरे राम कहकर संबोधित करता है.

तो आप भी कमेंट कर बताएं आप अपने भगवान राम को किस राम से पुकारते हैं?

Pagdandi Khabar X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *