क्राइम पेट्रोल में अभिनय कर चुकी एक एक्ट्रेस को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक्ट्रेस ने अपने प्रेमी के तीन साल के बेटे का अपहरण कर लिया. पुलिस के अनुसार महिला के प्रेमी के घरवाले रिश्ते के खिलाफ थे और दोनों को शादी नहीं करने दे रहे थे.
महिला और उसका प्रेमी दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं. जिसके चलते ही दोनों परिवारों ने रिश्ते को लेकर कोई बातचीत नहीं की. अपने प्रेमी से शादी नहीं होने से प्रेमिका तनाव में आ गई और होश खो बैठी.
आरोपी महिला की पहचान शबरीन के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे पालघर जिले से गिरफ्तार किया है. वह क्राइम पेट्रोल के अलावा अन्य सीरियल में भी काम कर चुकी है. मामले में पुलिस उसके प्रेमी यानि किडनैप बच्चे के चाचा के शामिल होने की संभावनाओं की भी जांच कर रही है.