BRICS summit की बैठक में वैश्विक मुद्दों और सदस्य देशों के साथ संबंधों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के कजान में पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी 22 से 24 अक्तूबर तक रूस प्रवास पर हैं. मंगलवार 22 अक्तूबरह को पीएम मोदी 3:30 बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता होगी.
प्रधानमंत्री की पिछले चार महीने में यह रूस की दूसरी यात्रा है. अगस्त में मोदी और पुतिन के बीच यूक्रेन के मुद्दे पर भी बातचीत हुई थी और दोनों देशों के सामयिक संबंधों पर भी. आज होने वाली बैठक दोनों देशों के आपसी रिश्तों को और मजबूत करने में काफी मददगार होगी.
BRICS में चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping के साथ भी भारतीय प्रधानमंत्री की संभावित चर्चा की सुगबुगाहटें हैं. अगले दो दिन चीन, भारत और रूस के बीच संबंधों के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे..