न्यूज डेस्क: BRICS सम्मेलन में हिस्सा लेने रूस के कजान में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वक्तव्य में विश्व शांति, डायलॉग और डिप्लोमेसी का समर्थन किया. पीएम ने कहा कि हम युद्ध नहीं, डायलॉग और डिप्लोमेसी का समर्थन करते हैं.
ब्रिक्स सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा जब दुनिया भर में देश युद्धरत हैं या कगार पर हैं. खुद मेजबान देश अभी यूक्रेन के साथ युद्ध में हैं. ब्रिक्स की समूह वर्ता में भी रूस-यूक्रेन के मुद्दे को पीएम मोदी ने उठाया. पीएम ने ब्रिक्स के सफल आयोजन के लिए राष्ट्रपति पुतिन का आभार व्यक्त किया.
BRICS में शामिल हो सकते हैं नए देश
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि ब्रिक्स में शामिल होने के लिए 30 से अधिक देशों ने इच्छा व्यक्त की है. जिस पर समूह बैठक में चर्चा होगी. इस पर भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ब्रिक्स में नए देशों के लिए तैयार, लेकिन सभी सदस्य देशों की इस पर सहमति होनी चाहिए.