उत्तर प्रदेश में एक टीचर अपनी ही स्टूडेंट के प्यार में इस कदर दीवाना हुआ कि पहले उसने पिस्तौल के जोर पर शादी करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन जब छात्रा ने मना किया तो खुद को ही गोली मार ली.
बुलंदशहर के स्कूल के पीटीआई को एक छात्रा से प्यार हो गया. पीटीआई गुरुवार को उसके घर आया और शादी के लिए कहने लगा. छात्रा के बार-बार मना करने उसने साथ लाई हुई अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली. इसके बाद भी जब छात्रा ने हामी नहीं भरी तो उसने खुद के पेट में गोली मार ली.
फिलहाल शिक्षक को गंभीर हालत में मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.