कुछ ही दिनों पहले कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक शो के दौरान अपनी पत्नी की तबीयत के बारे में चर्चा करते हुए बताया था कि जब डॉक्टरों ने उन्हें जवाब दे दिया था तो कैंसर इलाज के लिए सिद्धू की पत्नी ने घरेलू नुस्खों का सहारा लिया जिसका परिणाम उन्हें काफी बेहतर मिला, शो के दौरान सिद्धू ने नींबू पानी, कच्ची हल्दी और नीम के पत्तों की सहायाता से पत्नी का कैंसर ठीक होने की बात कही थी. सिद्धू के इसी दावे पर छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने पत्र लिखकर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर 850 करोड़ रुपये का नोटिस भेज दिया है.
छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉक्टर कुलदीप सोलंकी ने कहा कि आपकी डाइट की बातें सुनकर देश-विदेश के कैंसर मरीजों में भ्रम और एलोपैथी मेडिसिन के विरोध की स्थिति पैदा हो रही है। 7 दिनों में इलाज के डॉक्यूमेंट पेश करें।
उन्होंने कहा कि अगर 7 दिन के अंदर माफी या सबूत नहीं मिले तो वे अपने वकील के माध्यम से कोर्ट जाएंगे।