डेस्क: ऑस्ट्रेलिया में ऑनलाइन सेफ्टी अमेंडमेंट(सोशल मीडिया मिनिमम एज) बिल 2024 को मंजूरी दी गई है. बच्चों पर बढ़ते सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव को रोकने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. कई कंपनियों ने फैसले का विरोध किया लेकिन 70% से अधिक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक बिल के समर्थन में हैं.
ऑस्ट्रेलिया दुनिया का ऐसा पहला देश है जहां बच्चों पर सोशल मीडिया अकाउंट बनाने पर बैन लगेगा. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कंपनियों को इस पर जल्द काम शुरू करने को कहा है. कानून का उल्लंघन करने पर मेटा, एक्स, इंस्टाग्राम जैसी कंपनियों को हर्जाना देना होगा.
बिल के समर्थन में लोग हैं तो लेकिन अभी तक इसके धरातल पर लागू करने की समस्या बनी हुई. माता पिता की सहमति से अकाउंट तो बनाया जा सकता है लेकिन एज वैरिफाई कर पाना बड़ा मुश्किल है. इसके लिए सरकार ने कंपनियों AI बेस़्ड फेशियल रिकॉग्निशन जैसी टेक्नॉलॉजी के इस्तेमाल करने को कहा है.
बिल के विरोध में बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों ने विरोध जताया है. इस कानून से उनका बड़ा यूजर बेस घट जाएगा. साथ ही कंपनियों ने इसे निजी अधिकार और बच्चों की प्राइवेसी की सुरक्षा का हनन बताया है.