रायगढ़: बोईरदार स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती के दौरान सोमवार को मनोज कुमार साहू ने 1600मी. दौड़ पूरी करने के बाद दम तोड़ दिया. मनोज ने भर्ती का पहला चरण तो पूरा कर लिये लेकिन दूसरे चरण के लिए बायोमैट्रिक से पहले ही वह गिर गया और फिर नहीं उठा. बताया जा रहा है कि अभ्यर्थी को पहले से ही सिकल सेल एनीमिया था.
अभ्यर्थी के गिरने के बाद स्टेडियम में मौजूद मोडिकल टीम ने ने मौके पर ही जांच की. मनोज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और SPO2 का सेचुरेशन लेवल गिर रहा था. अभ्यर्थी को एंबुलेंस से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से रात साढ़े ग्यारह बजे उसने दम तोड़ दिया. मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 10 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग दिया जाएगा