बिलासपुर: पुलिस ने नशे के बाजार पर काबू करने के लिए कार्रवाई के दौरान एक महिला की संपत्ति को जब्त कर लिया. महिला ने 2 साल में ही मकान, जमीन, पॉलिसी समेत 35 लाख की संपत्ति बनाई. यह सारा पैसा उसने अवैध दवाइयां बेचकर कमाया. इतना ही नहीं महिला ने पूरे परिवार को नशे के कारोबार में लगा रखा था.
आरोपी महिला गोदावरी उर्फ गिन्नी कुर्रे के अलावा उसी के परिवार सभी सदस्यों पर केस दर्ज हुआ है, जिनमें नाबालिग भी शामिल हैं. सभी पुलिस हिरासत में हैं. पुलिस ने जब गिन्नी के खाते की जांच की तो नशीली दवा की खरीद बिक्री में करोड़ों की खरीद बिक्री का ट्रांजेक्शन मिला, इसके अलावा 12 लाख रुपये का फ्लैट, 1785वर्ग फीट जमीन और लाइफ इंश्योरेंस की 2 लाख की पॉलिसी मिली. सारी संपत्ति जब्त कर ली गई है.
पुलिस ने मीडिया को बताया कि सभी आरोपियों पर NDPS एक्ट के तहत एक्शन लिया गया है. एनडीपीएस एक्ट के अंदर होने वाली प्रदेश में यह पहली कार्रवाई है. इससे पहले यह कार्रवाई दाउद इब्राहिम जैसे अंडरवर्ल्ड अपराधी पर हो चुकी है. इसमें 10 साल के अंदर आरोपित की ओर से खुद के या फिर उसके दोस्त या फिर रिश्तेदारों के नाम से जुटाई संपत्ति की जांच की जाती है.
पुलिस ने इस मामले में गिन्नी कुर्रे के माध्यम से मध्य प्रदेश में भी ऐसे गिरोह सप्लायरों को गिरफ्तार करके एक बड़े ड्रग नेटवर्क को तोड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है.