दुर्ग: पत्नी के साथ मारपीट करने और उसको जिंदा जलाने के आरोप में पति, देवर और ससुर को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. मठपुरा के इंद्रजीत दुबे की शादी 9 साल पहले हुई थी. उसकी पत्नी के पिता ने रंजीता को 31 अगस्त 2021 की रात जिला अस्पताल में जली हुई हालत में भर्ती कराया था. बाद में स्थिति गंभीर होने पर उसे मेकाहारा अस्पताल रायपुर ले जाया गया.
दो दिन बाद 2 सितंबर को जब रंजीता को होश आया तो उसने पुलिस को बताया कि उसके पति ने शराब पीकर उसके साथ मारपीट की ओर पैसों की मांग करने लगा. शोर सुनकर परिवार के बाकी सदस्य भी वहां आए जिनमें ससुर, देवर, जेठ शामिल थे. किसी ने रंजीता की मदद नहीं की. बाद में जब इंद्रजीत ने जिंदा रंजीता पर आग लगा दी तब भी वे वहां पर
सिर्फ तमाशा देखते रहे.