त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतिम चरण, नक्सल इलाकों में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इसी के साथ पूरे राज्य में तमाम प्रत्याशियों के अगले पांच साल का राजनीतिक पद तय हो जाएगा। आज 50 ब्लॉकों में वोटिंग हो रही है, जहां 53 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा, जबकि नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में सुरक्षा कारणों से यह प्रक्रिया सुबह 6:45 बजे शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक संपन्न होगी। इन संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है ताकि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।

तीसरे चरण में गणित
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, अंतिम चरण में 30,990 पंच, 3,802 सरपंच, 1,122 जनपद सदस्य और 145 जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतदान हो रहा है। इस चरण में कुल 53,28,371 मतदाता हैं, जिनमें 26,37,306 पुरुष, 26,91,000 महिलाएं और 65 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं। मतदान के बाद सभी केंद्रों पर वोटों की गिनती भी की जाएगी और नतीजों की घोषणा जल्द होगी।

सीएम साय भी करेंगे मतदान
इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी अपने गृहग्राम बगिया में परिवार के साथ मतदान करेंगे। मतदान के बाद वे जशपुर जिला मुख्यालय पहुंचेंगे और फिर सड़क मार्ग से सोगड़ा आश्रम जाएंगे। मुख्यमंत्री स्व. दिलीप सिंह जूदेव स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में भी शामिल होंगे।

नक्सल इलाकों में भी वोटिंग को लेकर उत्साह
बस्तर और अन्य संवेदनशील इलाकों में मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी वोटरों की लंबी कतारें पोलिंग बूथों पर देखी जा रही हैं, जिससे लोकतंत्र में उनकी आस्था का स्पष्ट संकेत मिलता है। प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है। नक्सल प्रभावित हिड़मा गांव में पहली बार वोटिंग होगी।

PagdandiKhabar X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *