केंद्रीय मंत्री के फर्जी प्रतिनिधि ने मचाया बवाल, जिला पंचायत बैठक से निकाला गया बाहर, पढ़ें पूरा मामला

बिलासपुर। जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में उस समय हंगामा मच गया, जब केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के दो प्रतिनिधि एक साथ मीटिंग में पहुंच गए. और आधिकारियों से सवाल जवाब भी करने लगे, यानि दो में से एक फर्जी प्रतिनिधि अपने दबदबे का पूरा जलवा दिखाने लगा. जब एक प्रतिनिधि मोहनीश कौशिक के फर्जी होने का पता चला तो उसे तत्काल फटकार लगाते हुए CEO साहब ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. मोहनीश कौशिक से पूछताछ करने पर पता चला कि केंद्रिय राज्य मंत्री तोखन साहू के PA नितेश साहू ने मोहनीश को बैठक में भेजा था. बैठक में पूरे ठसक के साथ मोहनीश खूद को मंत्री का प्रतिनिधि बताकर अधिकारियों से सवाल-जवाब करने लगा, हालांकि, असली प्रतिनिधि शिव साहू की मौजूदगी से मामला संदिग्ध हुआ. तोखन साहू की सौम्य और मिलनसार छवि का उनके करीबी उनका बेहद फायदा उठा रहे हैं। नितेश साहू, जो मंत्री के पीए हैं, उनपर अपने समानांतर स्टाफ बनाने का आरोप है। फर्जी पीए बनकर सभा में जाने वाला शख्स मोहनीश एक गांव का पंच है और उसके द्वारा दावा किया गया है कि PA नितेश साहू के कहने पर ही वह बैठक में शामिल हुआ था.
इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि एक जनप्रतिनिधि के दो प्रतिनिधि कैसे हो सकते हैं? नितेश के कथित दबदबे की कहानियां पहले भी चर्चा में रही हैं, लेकिन सबूतों के अभाव में कार्रवाई नहीं हुई।
नितेश साहू पूर्व में छात्र नेता भी रह चूके हैं और अब केंद्रिय राज्य मंत्री तोखन साहू के पीए हैं, नितेश का नाम अक्सर बिलासपुर की लोकल राजनिति में सामने आते ही रहता है लेकिन अब इस मामले को देख कर लगता है कि वे मंत्री के साथ रहते रहते खुद को भी सांसद समझने लगे हैं और खूद नेता जी का पीए होने के बावजूद वो अपना पीए नियुक्त करके सभा में भेज रहे हैं. और मंत्री जी की प्रतिष्ठा को अकड़ के चक्कर में दांव पर लगा रहे हैं.
पढ़ें सहयोगी पोर्टल में लगी ये खबर – केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के PA ने बनाया अपना PA और भेज दिया जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक में, CEO ने बैठक से निकाला..
ये भी पढ़ें : रायपुर में हिट एंड रन: तेज़ रफ्तार कार ने तीन महिलाओं को रौंदा, एक की मौके पर ही मौत