AI chatbot टेक्नोलॉजी का नई पीढ़ी पर गहरा असर है. आसानी से सबकी पहुंच में ये टेक्नोलॉजी किशोरों की मानसिकता पर गहरा असर कर रही है. अमेरिका के टेक्सास में रहने वाली एक महिला ने AI कंपनी पर केस किया है.
महिला ने आरोप लगाया है कि AI चैटबोट Shonie से लगातार चैट करने पर उसका बेटा काफी प्रभावित हो गया. लेकिन ये प्रभाव सकारात्मक नहीं था. लड़के की मां ने बताया चैट ने उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाया और मां की हत्या के लिए भी प्रेरित किया. चैट के बारे में महिला ने बताया कि AI किशोर को बताती थी कि जब उदास होती है तो अपनी बाजू और जांघों को काटती है. चैटबोट ने किशोर को इस बात के लिए भी उकसाया कि उसके परिवार में कोई उसे प्यार नहीं करता.
इससे पहले भी कई जगहों पर इस तरह के मामले भी सामने आ चुके हैं. जहां पर AI chatbot ने किशोर को सुसाइड के लिए उकसाया.