सेना में इंसास की जगह लेगी अमेरिकी राइफल, भारत ने दिया बड़ा ऑर्डर

देश: भारत ने अमेरिका की फर्म सिग सॉह(Sig Sauer) को 73000 असॉल्ट राइफल्स का ऑर्डर दिया है. ये इस राइफल का दूसरा ऑर्डर है. इससे पहले साल 2018-19 में फास्ट-ट्रैक खरीद के तहत भारत ने 647 करोड़ रुपए में 72400 राइफल्स खरीदी थीं. मीडिया सूत्रों के मुताबिक नया ऑर्डर 837 करोड़ रुपए में दिया गया है.

AK-203 रूसी राइफल आने में देरी की वजह से दिया ऑर्डर


भारत ने राइफल्स की बढ़ती जरूरत के लिए 2018-19 में रूस को AK-203 राइफल्स का ऑर्डर दिया था, लेकिन ऑर्डर पूरा होने में देरी होती गई और इसके चलते भारत ने फरवरी 2019 में अमेरिकी फर्म सिग सॉह से राइफल्स की डील की. 72,400 राइफल्स के पहले ऑर्डर में सेना को 66,400, एयरफोर्स को 4,000 और नेवी को 2,000 राइफल्स दी गई थीं. ये राइफल चीन और पाकिस्तान सीमा पर तैनात पैदल सैनिकों को दी जा रही हैं। ये धीरे-धीरे इनसास राइफल की जगह लेंगी.

राइफल्स की दूसरी खरीद को दिसंबर 2023 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुआई में डिफेंस ऐक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने मंजूरी दी थी. इसकी डिलीवरी के बाद भारतीय सेना के पास 1.45 लाख से ज्यादा सिग सॉह 716 असॉल्ट राइफल्स हो जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *