बिलासपुर के एक फोटोग्राफर ऑनलाइन जॉब के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो गए और उनसे 7.20 लाख रुपये ठग लिए गए। ठगों ने बेहद संगीन तरह से जाल बिछाया. पहले फोटोग्राफर ने एक ऑनलाइन जॉब विज्ञापन देखा, जिसमें संपर्क करने पर उन्हें एक लिंक भेजा गया और कंपनियों के विज्ञापन देखकर स्क्रीनशॉट भेजने पर कमीशन मिलने का वादा किया गया। शुरुआत में ठगों ने उनके अकाउंट में कुछ पैसे जमा कराए, जिससे वे झांसे में आ गए। इसके बाद परमानेंट कस्टमर बनाने और शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर उनसे धीरे-धीरे पैसे मांगे गए।
दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक ठगों के बहकावे में आकर फोटोग्राफर ने पहले 15 हजार रुपये निवेश किए, फिर उन्हें यह बताया गया कि उनके पैसे फंस गए हैं और निकालने के लिए उन्हें एक लाख रुपये और देने होंगे। इस तरह अलग-अलग बहानों से उनसे 7.20 लाख रुपये ठग लिए गए। ठगी का एहसास होने के बाद उन्होंने सिटी कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ने पहले तो अपनी निजी बचत से पैसे ट्रांसफर किए, फिर बैंक खाते में जमा राशि भी निवेश कर दी। ठगों की लगातार पैसों की मांग के कारण उन्हें लोन तक लेना पड़ा, जिससे उन्होंने 5 लाख रुपये और जमा किए। जब उन्होंने और पैसे देने से इनकार किया, तो उन्हें धमकाने की भी कोशिश की गई। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।