डेस्क: iPhone लेकर घूमना सोसाइटी में स्टेटस सिंबल की तरह माना जाता है. यह फोन प्राइवेसी सेटिंग, लेटेस्ट फीचर्स से लेकर कैमरा और सबसे ज्यादा अपनी कीमत के लिए जाना जाता है. अमेरिकी कंपनी एप्पल के इस प्रोडक्ट मांग भारत में भी काफी ज्यादा है और कई खरीददार त्योहारों के मौकों पर सेल के इंतजार में रहते हैं.
फेस्टिव सीजन और सेल्स के दौरान iPhone खरीदने वालों को सावधान रहने की जरूरत है. अपना ड्रीम फोन खरीदने के दौरान आप धोखे का शिकार भी हो सकते हैं. ऐसा सिर्फ नए खरीददारों के साथ गी नहीं बल्कि उनके साथ भी हो सकता है जिन लोगों ने अपना फोन रिपेयर के लिए दे रखा हो.
कैसें पहचाने असली नकली-
- iPhone खरीदने से पहले उसके पैकेजिंग और साथ में आने वाली एक्सेसरी को ध्यान से जांच लें. पैकेजिंग अगर लूज है तो उसकी जांच करने में ही फायदा है वर्ना आपका पैसा बर्बाद हो सकता है.
- रिपेयर पर दिए फोन को वापस लेते वक्त पर IMEI नंबर चेक करें.
- iPhone के किसा भी मॉडल का वजन और बिल्ड क्वालिटी एक समान होती है. अगर फोन के किनारे खुरदुरे हैं, बटन ढीले हैं तो इससे किनारा कर लें.
- आप Hey siri कमांड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. यी सेटिंग में जाकर iPhone के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा आप प्रोफेशनल हेल्प भी ले सकते हैं.