बिलासपुर जिले में पुलिस एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है. तस्कर के पास 20 लाख रुपये की लगभग 2 किलो अफीम और ट्रक समेत कुल 60 लाख रुपये का माल जब्त किया गया. शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि अफीम को गुमला झारखंड से छत्तीसगढ़ होते हुए महाराष्ट्र पहुंचाया जा रहा था. मामले में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है.
पुलिस को गुप्त सूत्रों से पता चला था कि रोड रूट के जरिए बड़े पैमाने पर ड्रग सप्लाई किया जा रहा है. इसके लिए महाराष्ट्र पासिंग ट्रक्स का इस्तेमाल हो रहा है. सड़क पर जांच के दौरान पाराघाट टोल प्लाजा पर पुलिस ने 2 किलो अफीम बरामद की.