उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में शादी से कुछ घंटे पहले दुल्हन अचानक गायब हो गई। जब घबराए परिवार वालों को कुछ और नहीं सूझा तो उन्होंने समाज के डर से उसकी हार्टअटैक से मौत की झूठी अफवाह फैला दी, शादी के दिन दुल्हन की मौत की खबर बहुत तेजी से फैल गई। दूसरी तरफ पिता ने चुपके से पुलिस में बेटी के किडनैप होने का मामला भी दर्ज करा लिया. पुलिस जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ – दुल्हन अपनी मर्जी से महिला मित्र के साथ ग्वालियर भाग गई थी।

कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?
26 वर्षीय होम्योपैथी डॉक्टर दुल्हन को शादी के लिए तैयार होने ब्यूटी पार्लर भेजा गया था। लेकिन जब जब बारात पहुंची और दुल्हन गायब मिली, तो परिवार ने दावा किया कि उसे पार्लर में हार्टअटैक आया और मेरठ अस्पताल में उसकी मौत हो गई। यह खबर सोशल मीडिया और टीवी पर वायरल हो गई, जिससे सभी परिचितों और दोनों परिवार के हितैषियों में मातम छा गया। हालांकि जांच में पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले तो युवती पार्लर से अपनी एक महिला मित्र के साथ बाहर जाती दिखी। जब परिवार से दोबारा पूछताछ हुई, तो दुल्हन के पिता ने अपहरण की शिकायत दर्ज करवा दी।
पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस और टोल प्लाजा फुटेज के जरिए युवती की लोकेशन ट्रेस कर ली।
ग्वालियर के होटल से मिली दुल्हन
पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से ग्वालियर के एक होटल से दुल्हन और उसकी महिला मित्र को बरामद किया। कोर्ट में दिए बयान में युवती ने बताया कि वह इस शादी से खुश नहीं थी, इसलिए अपनी मर्जी से भाग गई। उसने कहा कि उसे जबरदस्ती शादी के लिए मुज़फ्फरनगर लाया गया था, जिससे बचने के लिए उसने अपनी सहेली की मदद ली।