तौहीद ह्रदोय और जकर अली ने बचाई बांग्लादेश की पहली पारी.. शमी ने झटके 5 विकेट

ICC Champions Trophy 2025: भारत के पहले मैच में बांग्लादेश ने पहली पारी में रन बनाए। जहां एक तरफ शुरुआत में बांग्लादेश 35 रन पर पांच विकेट खोकर लड़खड़ा गई थी। मध्यक्रम में जकर अली (68) और तौहीद ह्रदोय(100) के शतक ने टीम को 228/9 के स्कोर पर पहुंचा दिया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहलो बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन ऊपरी क्रम लगातार विकेट गिरने से नहीं रोक पाई और देखते-देखते लगा कि टीम 100 रन भी नहीं बना पाएगी. टीम के लिए ओपनर तंजिद हसन ने 25 रन बनाए जबकि सौम्या सरकार 0 पर चलते बने।

भारत के लिए वापसी कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट झटके. वहीं हर्षित ने 3 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए। मैच के दौरान भारतीय टीम की फील्डिंग ने जरूर निराश किया। कप्तान रोहित और हार्दिक पांड्या ने कैच छोड़े और विकेट के पीछे केएल राहुल भी बीच-बीच लय से भटकते नजर आए. दूसरी पारी के लिए भारतीय बल्लेबाजों को 229 रन का लक्ष्य मिला है।

PagdandiKhabar X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *