चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच हारा मेजबान पाकिस्तान

Champions Trophy 2025:

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त से करना पड़ा. मिचेल सैंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान को 60 रन से हराया. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान भी महज 3 रन बनाकर चलते बने. हालांकि बाबर आजम और खुशदिल शाह ने पाकिस्तान के लिए अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन विल यंग और टॉम लैथम के शतकों का मनुकाबला नहीं कर पाए. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 320 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 260 रनों पर ही ढेर हो गई.

पाकिस्तान 3 दशक बाद चैंपियंस ट्रॉफी मेजबानी कर रहा है।

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी:

विल यंग – 113 गेंदों में 107 रन (शतक)
टॉम लैथम – 103 गेंदों में नाबाद 105 रन (शतक)
ग्लेन फिलिप्स – 39 गेंदों में 61 रन
डेवोन कॉनवे और डेरिल मिचेल – 10-10 रन
केन विलियमसन – 1 रन
न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 320 रन बनाए

पाकिस्तान की गेंदबाजी:

नसीम शाह – 2 विकेट
हारिस रउफ – 2 विकेट
अबरा अहमद – 1 विकेट

पाकिस्तान की बल्लेबाजी:

बाबर आजम – 90 गेंदों में 64 रन
खुशदिल शाह – 49 गेंदों में 69 रन
सलमान आगा – 42 रन
फखर जमां – 41 गेंदों में 24 रन
शाहीन अफरीदी – 13 गेंदों में 14 रन
पाकिस्तान की पूरी टीम 47.2 ओवर में 260 रन पर ऑलआउट

भारत का मुकाबला आज बांग्लादेश से

चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम आज बांग्लादेश के साथ मैच खेलकर अपने सफर का आगाज करेगी।

PagdandiKhabar X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *