ब्रेकिंग न्यूज: 2 दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देगें सीएम केजरीवाल.

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप पार्टी कार्यलय से बड़ी घोषणा की है, उन्होंने 2 दिन बाद अपने पद से इस्तीफा देनी की बात कही है. केजरीवाल ने कहा जब तक दिल्ली की जनता अपना फैसला नहीं सुना देती तब तक मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. मैं हर घर और गली जाऊंगा और जब तक जनता का फैसला नहीं मिल जाता, तब तक सीएम की कुर्सी पर पर नहीं बैठूंगा. केजरीवाल ने कहा अब तक मैंने इज्जत और इमानदारी के अलावा कुछ नहीं कमाया.

13 सितंबर को केजरीवाल को मिली थी सुप्रीम कोर्ट से जमानत

कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कुछ शर्तों को मानने के आधार पर सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी. जानिए वो कौन-कौन सी शर्तें थी –

  • जरुरत पड़ने पर ट्रायल कोर्ट में पेश होंगे और जांच में सहयोग करेंगे.
    -किसी भी गवाह से किसी तरह की बातचीत नहीं करेंगे.
    -किसी भी सरकारी फाइल पर दस्तखत नहीं करेंगे जब तक जरूरत ना हो.
    -केजरीवाल सचिवालय या मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जा सकेंगे.
    -ट्रायल को लेकर टिप्पणी या बयान नहीं देंगे.
    -केस से जुड़ी आधिकारिक फाइल तक पहुंच नहीं रखेंगे.

अब कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम?

अगले साल फरवरी में दिल्ली सीएम पद का चुनाव होने वाला है लेकिन केजरीवाल ने कहा “मैं मांग करता हूं नवंबर में ही महाराष्ट्र चुनाव के साथ ही दिल्ली में भी चुनाव कराया जाए” “चुनाव होते तक पार्टी का ही कोई सदस्य दिल्ली का अगला सीएम होगा. आने वाले 2-3 दिनों में विधायकदलों की बैठक के साथ अगला सीएम कौन होगा इस पर फैसला होगा” .

PagdandiKhabar

Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *