रायपुर: सीएम साय ने आज राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब में राजधानी वासियों के साथ राष्ट्र की एकता, अखंडता के लिए दौड़ लगाई. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राजधानी में रन फॉर युनिटी का आयोजन किया गया था. सीएम ने कहा यह आयोजन सभी एकजुट होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. दौड़ को सुबह एकता दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया है.
एकता दिवस पर लौह पुरुष पटेल का पुण्य स्मरण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत हुई. आयोजन में सरदार पटेल के स्वाधीनता आंदोलन और देश के एकीकरण में अतुलनीय योगदान को याद किया गया. सीएम साय ने कहा सरदार पटेल ने भारत की अखंडता अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना जीवन समर्पित किया. रन फॉर यूनिटी के आयोजन का उद्देश्य फिटनेस के मंत्र को भी देशभर में फैलाना है. सभी स्वस्थ रहेंगे तो देश अपनी पूरी ऊर्जा के साथ विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ पाएगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी को धनतेरस, दीपावली, राज्य स्थापना, अन्नकूट और छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी.