रायपुर: बॉटम 3 की परफॉर्मेंस रिपोर्ट के चलते बस्तर कलेक्टर पर तबादले की गाज गिर गई है। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी जिला कलेक्टर एवं एसपी की कॉन्फ्रेंस लेकर जिलेवार परफॉर्मेंस रिपोर्ट ली थी, जिसमें राज्य की कानून व्यवस्था, योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों की प्रगति समेत उन्होंने अलग-अलग बिंदुओं पर रिपोर्ट ली थी और कुछ जिलों की परफॉर्मेंस को लेकर कड़ी नाराज़गी जताई थी।
कॉन्फ्रेंस में बस्तर जिले के परफॉर्मेंस से मुख्यमंत्री बिल्कुल खुश नहीं थे, उन्होंने कांग्रेस के बीच ही बस्तर कलेक्टर पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें चेतावनी दी थी। इससे पहले जब गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे ओर थे तब भी उन्होंने बस्तर की परफॉर्मेंस रिपोर्ट को लेकर कहा था कि बस्तर में नक्सलवाद के खातमें के लिए जिलों में सक्षम अधिकारियों की पोस्टिंग हो। इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए कलेक्टर को हटा दिया है। अगले आदेश तक आईएएस हरीश एस अस्थाई तौर पर बस्तर के नए कलेक्टर होंगे |
जादू टोने के शक में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, नाबालिग सहित 5 आरोपी गिरफ्तार.