छत्तीसगढ़: दुर्ग में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के आवास सहित 14 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को छापेमारी की। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और शराब घोटाले से जुड़ी जांच के तहत की गई।
ईडी की टीम पर पथराव, 25 लोगों पर केस दर्ज
ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। जब ईडी की टीम छापेमारी के बाद बाहर निकली, तो प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को घेरने और पथराव करने की कोशिश की, जिससे एक कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा और तोड़फोड़ के आरोप में 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
चैतन्य बघेल और करीबी सहयोगियों के परिसरों की तलाशी
सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित पदुम नगर आवास और करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल के परिसरों पर भी छापेमारी की। चैतन्य बघेल पर शराब घोटाले से हुई अवैध आय के प्राप्तकर्ता होने का संदेह है।
राजनीतिक तनाव बढ़ा
ईडी की इस कार्रवाई से कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक तनातनी बढ़ गई है। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया, जबकि भाजपा ने इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई बताया।
ये भी पढ़ें: अंधविश्वास का खौफनाक अंजाम: परिवार ने बेटे को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, चार गिरफ्तार
PagdandiKhabar X