जांजगीर-चांपा: जिले में एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई शेखर चंदेल की लाश रेलवे ट्रक पर मिली है. यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने आत्महत्या की. हालांकि, अभी तक मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
घटना की सूचना पर जांजगीर जिले के एसपी पुलिस के आला अफसरों के साथ मौके पर पहुँच गए है, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ लग गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और जांच में जुट गई है.
बता दें हाल ही में 23 सितंबर को शेखर चंदेल ने अपना जन्मदिन मनाया था. पुलिस परिजनों से भी आत्महत्या के कारणों की पूछताछ कर रही है.
खरसिया में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस ने छापेमारी में 6 लोगों को पकड़ा.
PagdandiKhabar