रायपुर: वीआईपी रोड स्थित होटल ट्राइटन में वेज सूप की जगह नॉनवेज सूप परोसे जाने से जैन और अग्रवाल समाज के लोग भड़क उठे। यह घटना 8 मार्च को हुई, जब छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा ट्रैवल एजेंट्स के लिए आयोजित कार्यक्रम के बाद डिनर शुरू हुआ।
वीडियो देखें – https://www.instagram.com/p/DHAjNQXuhRb/?hl=en
आरोप है कि होटल प्रबंधन ने वेज सूप का टैग लगाकर नॉनवेज सूप परोस दिया, जिससे वहां मौजूद मनीष जैन, आयुष बजाज, आकाश अग्रवाल, मयंक गोयल सहित अन्य लोगों में आक्रोश फैल गया। जब इस गड़बड़ी का पता चला, तो लोगों ने होटल मैनेजर को घेरकर जमकर फटकार लगाई। मौके पर जमकर हंगामा हुआ, जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में लोग मैनेजर पर चिल्लाते दिख रहे हैं, लेकिन वह अपनी गलती स्वीकारने से इनकार कर रहा है।
घटना को धर्म और आस्था के साथ खिलवाड़ बताते हुए, समाज के लोगों ने तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: अंधविश्वास का खौफनाक अंजाम: परिवार ने बेटे को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, चार गिरफ्तार
PagdandiKhabar X