न्यायधानी बिलासपुर में एक अधेड़ आदमी ने स्कूल छात्राओं को परेशान कर रखा है. वह स्कूल जा रही बच्चियों को रोकता है और फिर अपने कपड़े उतार देता है. इस पर जब एक छात्रा ने विरोध किया तो उसने लड़की पर हमला कर दिया और सीने पर लात मार दी.
मोपका के सरकारी स्कूल की छात्राओं को आजकल लगभग 50 साल के अधेड़ का नग्न प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है. विडंबना यह है कि पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई है. बच्चियों ने मीडिया को बताया कि अधेड़ स्कूल आते और जाते समय उन्हें छेड़ता है. वह चेहरा ढक कर आता है. अब तक एक छात्रा ने ही उसका चेहरा देखा और एक और छात्रा ने उसकी गाड़ी का नंबर नोट कर पुलिस को दिया.
अज्ञात बाइक सवार अधेड़ आरोपी कुटीपारा की बच्चियों को टारगेट करता है. अब तक इस गांव की 10-12 बच्चियों से इस तरह छेड़छाड़ कर चुका है. मोपका स्कूल के साथ ही कुटीपारा से बिजौर स्कूल जाने वाली बच्चियों का रास्ता रोककर भी उसने छेड़छाड़ की है.
पूरे मामले में पुलिस के उदासीन रवैये से दुखी परिजनों ने यहां SP दफ्तर का घेराव कर उन्होंने आरोपी अधेड़ पर कार्रवाई करने की मांग की एडिशनल एसपी उदयन बेहार ने उनसे मुलाकात की। लोगों ने उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी।