बलौदा में मुस्लिम जमात ने बड़े अदब शान से मनाई ईद मिलादुन्नबी

संवाददाता – मुश्ताक मोहम्मद

आज 16 सितंबर 2024 दुनिया के हर कोने में हुजूर की यौमे विलादत यानी जन्मदिन को बड़ी शान से मनाया जा रहा है ऐसे में बलौदा के मुस्लिम जमात ने भी बहुत शानों शौकत और अदब के साथ जुलूस निकाला जिसमें मुस्लिम जमात के मोतवल्ली नजिर कुरैशी व उनके साथ हाजी मोहम्मद हाशिम, हाजी सरदार कुरैशी, हाजी रफीक कुरैशी, हाजी बशीर कुरैशी, के साथ-साथ बच्चे, जवान, बुजुर्ग, सभी शामिल रहे. मुस्लिम भाइयों द्वारा शरबत मिठाई बांटा गया. जमात की रैली सुबह 9 बजे मस्जिद से निकलकर धीवर मोहल्ला होते हुए बुधवारी बाजार की ओर रुखसत हुई. इस रैली में किसी भी प्रकार के डीजे का इस्तेमाल नहीं किया गया. केवल माइक के माध्यम से ही नात शरीफ पड़ते हुए बाजार की ओर रैली गई. रैली में अब्दुल रउफ, नवाब कुरैशी, आरिफ कुरैशी ,आफताब अहमद, व कई अन्य लोगो ने कोल्ड्रिंक और लंगर तकसीम की फिर बाजार से होते हुए जुलूस मीरा अली दातार पहुंची. पुलिस प्रशासन ने बलौदा में हो रही रैली को सफल बनाने के लिए काफी सहयोग किया.

PagdandiKhabar

Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *