इस ठेकेदार की लापरवाही भविष्य में ले सकती है “मासूमों की जान”

कवर्धा : कबीरधाम जिले के आखिरी छोर में बसे गांव कवर्धा अंतर्गत ग्राम तमरूवा में नल जल योजना के तहत बनाई जा रही पानी टंकी की मेन बेस की ढलाई बरसते पानी में किया जा रहा है, इस कार्य में विभाग और ठेकेदारों की लापरवाही साफ साफ दिख रही है, जिम्मेदार आदमी की इस मेहनत को देखकर सबके मन में एक ही सवाल होगा कि इस भरे बरसात में पानी टंकी के निर्माण के बाद उसके छत की गुणवत्ता क्या होगी? अगर पानी टंंकी कुछ समय तक टिक भी जाता है तो इससे पानी रिसने की समस्या और साथ में बहुत जल्द टंकी टुटने की संभावना बढ़ जाएगी, क्या यह बात विभाग के अधिकारियों के ध्यान को नहीं जगा पा ही है? कवर्धा में विगत दिनों से बरसात ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है इसी बीच पानी टंकी का ढलाई कार्य होने से सवाल उठना लाजमी है कि बरसते पानी में कोई भी सीमेंट वाले कार्य करने से उस कार्य की गुणवत्ता क्या होती होगी और यह कितने दिनों तक सबल रह पाएगी.

ग्रामीणों का कहना है की बरसते पानी में इस तरह की लापरवाही किए जाने और मनमाने ढंग से टंकी की गुणवत्ता को खत्म करते हुए ढलाई कार्य कराने से टंकी के पास रहने वालों के साथ कुछ अनहोनी होगी तो जिम्मेदार कौन होगा?

– अब आप भी अपने आसपास की हर खबर हमें भेज सकते हैं pagdandikhabar@gmail.com पर. आपके हित की हर खबर हमारे लिए बड़ी खबर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *