मुश्ताक़ मोहम्मद
17 अगस्त की शाम दो गुटों में लड़ाई होने के बाद 18 अगस्त को मारपीट से आहत काठापाली निवासी शैलेंद्र कुर्रे व उसके परिजन को पुलिस डॉक्टर मुलाहिजा कराने के लिए सरकारी अस्पताल लेकर गयी थी अस्पताल से वापसी के दौरान करीब 2.30 बजे बलौदा में बाजार के पास बिरगहनी निवासी विवेक सांडे और उसके कुछ सहयोगी शैलेंद्र का रास्ता रोककर फिर से मारपीट करने लगे इस घटना के दौरान विवेक सांडे और उसके साथियों ने बलौदा थाना इंचार्ज अशोक वैष्णव और एक अन्य आरक्षक के साथ भी सरेआम मारपीट की, घटना के बाद सारे आरोपी फरार थे लेकिन 21 तारीक को घटना में शामिल शंतनु सांडे को गिरफ्तार कर पुलिस से जुलूस निकाला था, अब कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने मारपीट के मुख्य आरोपी विवेक सांडे और उसके कुछ साथियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 4 आरोपियों का भी बीच बाजार जुलूस निकाला गया, जुलूस के दौरान सभी अपराधियो को कान पकड़ कर ‘अपराध करना पाप है पुलिस अपराधियो का बाप है’ का नारा बुलवाते थाना से पूरे बलौदा मार्केट तक पैदल जुलूस निकाला गया. सभी अपराधियो को खोखरा जेल स्थान्तरित कर दिया गया है.