रायपुर: खरोरा थाना क्षेत्र के केवराडीह गांव में आधी रात को एक बड़ी डकैती की वारदात हुई। 6 से 7 नकाबपोश हथियारबंद डकैतों ने किसान राधेलाल भारद्वाज के घर पर धावा बोल दिया। उन्होंने परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया और डराने-धमकाने के बाद 6 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गए।
हथियारों के दम पर किया हमला
डकैत रात के अंधेरे में घर में घुसे और परिवार के लोगों के हाथ-पैर बांध दिए। उनके पास पिस्टल समेत अन्य घातक हथियार थे, जिनका इस्तेमाल कर उन्होंने पूरे परिवार को धमकाया। बदमाशों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट भी की, जिससे वे गहरे सदमे में हैं।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और डकैतों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि अपराधियों का सुराग मिल सके।