जगदलपुर: बस्तर जिले में हाल ही में महतारी वंदन योजना में सनी लियोनी के नाम पर बने खाते के बवाल के बाद से ही योजना पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. घपलों से लेकर योजना लागू करने के तरीके, सब जांच के दायर आ रहे हैं.
प्रदेश सरकार के आंकड़ों में 70 लाख महिलाएं महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही हैं लेकिन बस्तर में जानकारी के अनुसार 15 हजार महिलाओं के आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है. ये महिलाएं अब सरपंच-सचिव और नेताओं के दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं.
वहीं ऐसे आवेदनों का भी संदेह है जो हाल ही में सनी लियोनी वाले मामले जैसे हो सकते हैं. नगरनार पंचायत की महिलाओं ने बताया कि दो-तीन बार फॉर्म जमा करने के बाद भी उनके खाते में पैसा नहीं आया है. वहीं मीडिया को बस्तर के सांसद ने बताया कि बस्तर में जिन महिलाओं के आवेदन को निरस्त किया गया है वहां आवेदनों में कोई गलती रही होगी. महतारी वंदन योजना का जैसे ही पोर्टल खुलेगा, महिलाओं को इस योजना का लाभ दिलाया जाएगा.