डेस्क: नए साल पर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर जरूर जान लें. ह्युन्डे (Hyundai Motor) के बाद अब मारुती सुजुकी ने भी कार की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता ने बयान जारी किया है. 2025 की शुरुआत में सभी कारों की कीमत चार प्रतिशत तक बढ़ेंगी.
इससे पहले ह्यन्डे मोटर की तरफ से भी सभी कारों के लाइनअप में 25,000रुपये तक कीमतों में इजाफे की घोषणा हुई थी.
कीमतें बढ़ने की वजह
कार निर्माता कंपनियों का कहना है कि उत्पादन व्यय और आंतरिक खर्चों का वहन अपने निर्धारित निवेश में करना मुश्किल हो रहा है इसलिए कंपनी ग्राहकों पर भार डालने को मजबूर हैं.
और कंपनियां कर चुकी हैं कीमतें बड़ी
मारुती सुजूकी से पहले Hyundai, मर्सिडीज़-बेंज, BMW और ऑडी(Audi) कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं. सभी कंपनियों ने मैनफेक्चरिंग के खर्चों के भार को कारण बताया है.