जाजगीर-चांपा: अकलतरा थाने में पत्नी की प्रताड़ना से परेशान एक 75 वर्षीय बुजुर्ग रपट लिखवाने पहुंचे. 75 वर्ष के बुजुर्ग का आरोप है कि पत्नी उसे खाना नहीं देती, गाली देती है और किसी की नहीं सुनती. थाने में मौजूद पत्रकारों ने जब पूछा कि घर परिवार के सदस्य उन्हें समझाते नहीं तो बुजुर्ग ने बताया कि बेटे-बहू सब उनकी पत्नी को समझा-समझाकर थक गए हैं लेकिन वह किसी की नहीं सुनती.
बुजुर्ग ने बताया कि पत्नी उनसे घर से निकल जाने को कहती है. अगर बहुएं उन्हें खाना देती है तो उसकी बीवी बहुओं को भी गाली देती है.