एक और परिवार का चिराग बुझा दिया वाशरी के ट्रेलर ने

संवाददाता - मुश्ताक मोहम्मद

बलौदा: 28 अगस्त 2024 को ही बलोदा जांजगीर मार्ग पर नो एंट्री सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक लागू कर दिया था. फिर अचानक से इस पर संशोधन कर इसे फिर से स्कूल लगने और छूटने के समय ही नो एंट्री को लगा कर पूरे समय फिर से चालू कर दिया गया. रविवार शाम के समय बलौदा जांजगीर मार्ग में स्थित जावलपुर ग्राम में ट्रेलर ने एक किशोर को रौंद दिया. ग्राम जावलपुर से मिली सूचना के अनुसार मृतक हरिराम खैरवार निवासी बरबसपुर बलोदा से 7 किलोमीटर अकलतरा मार्ग में स्थित का निवासी था. मृतक हरि राम को ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया मौके पर ही हरिराम ने दम तोड़ दिया

ग्राम वासियों में काफी नाराजगी और आक्रोश

घटना स्थल पर जावलपुर निवासियों ने खूब हंगामा किया 4 घंटे तक चक्का जाम रहा ग्राम के सरपंच सुभाष शुक्ला तथा अन्य लोगो ने नो एंट्री को लेकर काफी नाराजगी दिखाई. लोगो ने तुरंत बलौदा थाना में सूचना दी. सूचना मिलते ही बलौदा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक की पहचान की तथा परिजनों को खबर दी. आनन-फानन में परिजनों ने पहुंचकर मृतक की पहचान की. घटना से भड़के गांव वाले शव को पुलिस को सुपुर्द नहीं कर रहे थे. गुस्साए ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर चक्का जाम में डट गए. मौके पर ही विधायक, एसडीओपी, थाना प्रभारी उपस्थित भी पहुंचे. बाद में विधायक द्वारा 2 लाख रुपये मुआवजे एवं परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया तब कहीं माहौल शांत हुआ.

शिक्षा के मंदिर में छात्राओं ने पी बीयर, जमकर की मस्ती, पार्टी का फोटो वायरल.

Pagdandi Khabar You Tube

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *