छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक पोते ने भगवान शिव में अपनी दादी की ही बली चढ़ा दी. पोते ने पहले त्रिशूल से बड़ी बेरहमी से मारकर अपनी दादी की हत्या की और फिर लाश के खून से भगवान शिव का अभिषेक कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के अनुसार दादी रुखमणी और उसका पोता गोविंद दोनों साथ में एक ही घर में रहते थे, शनिवार शाम जब पोता कहीं से आया तो पहले उसने दादी से अच्छे से बात की फिर त्रिशूल से अपनी दादी पर ताबड़तोड़ वार करने लगा, अचानक हुए प्राणघाती हमले में वहीं पर दादी रुखमणी की मौत हो गयी, इसके बात पोता अपनी दादी का खून लेकर शिव मंदिर पहुंच गया और भगवान शिव की मूर्ति पर रक्ताभिषेक करने लगा जब आरोपी को लगा की अभिषेक के लिए रक्त कम पड़ गया तो उसने त्रिशूल से खूद को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. जब इस घटना की सूचना नंदिनी पुलिस थाने को मिली तो पुलिस ने
मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में ले लिया. चोटिल होने की वजह से आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जब पुलिस ने आसपास युवक के बारे में पता किया तो पाया कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.