बलरामपुर में एक युवक ने पुलिस की पूछताछ के 45 मिनट बाद थाने के अंदर ही फांसी लगा दी. जैसे ही खबर लोगों को पता लगी तो लोगों ने देर रात तक हंगामा किया और एसपी कार्यालय के सामने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. मामले में बढ़ते तनाव को देखते हुए शहर में भारी पुलिस बल तैनात है.
युवक गुरूचरण मंडल(30) ने पुलिस थाने में अपनी पत्नी रीना गिरी की गुशशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. गुरूचरण की पत्नी 29 सितंबर को लापता हो गई थी. पहली पत्नी ने गुरूचरण को छोड़ दिया था जिससे युवक का एक बच्चा भी है. मामले में पूछताछ कर रही पुलिस को गुरूचरण पर ही शक है और इसके चलते बार-बार बलरामपुर पुलिस उसे बुलाकर घंटों पूछताछ कर रही थी.
गुरुवार को भी पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए ही बुलाया था. दोपहर करीब 2 बजे थाने में पहुंचने के बाद युवक ने थाने के बाथरूम में ही फांसी लगा दी.
पुलिस की लापरवाही
पुलिस घटना के बाद भी लापरवाह रही और शव को उतारकर बिना फॉरेंसिक टीम बुलाए अस्पताल भेज दिया गया. युवक की मौत की खबर भी अस्पताल से ही परिजनों को लगी. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने भीड़ के साथ थाने पर हमला बोल दिया. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले इस्तेमाल करने पड़े. आगे की कार्रवाई में थाना प्रभारी और कॉंस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.
विपक्ष ने सरकार को घेरा
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने घटना के बारे में X पर लिखा कि अब चौथे जिले में बवाल शुरू हो गया. सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि विष्णुदेव साय जी को अपने नाकारा साबित हो चुक् गृहमंत्री को बदल देना चाहिए.