रायपुर: गुरुवार को रायपुर में श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल परिसर में नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन किया गया. कॉलेज के उद्घाटन में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय समेत उपस्थित रहे. उद्घाटन में लैंप लाइटिंग के साथ नर्सिंग में एडमिशन ले रही छात्राओं से मानवता की सेवा और कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्ध रहने की प्रतिज्ञा दिलाई गई. सत्य साईं ट्रस्ट इस कॉलेज में नर्सिंग छात्राओं को निःशुल्क शिक्षण, आवास और भोजन की सुविधाएं भी प्रदान करेगा.
कार्यक्रम में सत्य सांई संजीवनी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सी. श्रीनिवास ने नवजात बच्चों के हृदय रोगों के निःशुल्क उपचार की सेवाओं पर प्रकाश डाला और ट्रस्ट के भविष्य के उद्देश्यों पर चर्चा की। सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में प्रतिदिन आयोजित होने वाले ‘नवजीवन उपहार‘ कार्यक्रम के तहत आज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके पांच बच्चों को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के हाथों उपहार प्रदान कर शुभकामनाएं दी गईं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.