शराब की दुकान में नौकरी के नाम पर अवैध वसूली, पैसा नहीं देने पर किया बरखास्त

सक्ति-जांजगीर: जिले में दारू की दुकानों पर नौकरी दिलाने के लिए पहले युवाओं से 2-2 लाख रुपये लिए गए उसके कुछ समय बाद नौकरी पर बने रहने के लिए दोबारा पैसों की मांग की गई. पैसे नहीं भर पाने पर 11 कर्मचारियों को नौकरी से बरखास्त कर दिया.

मामले में आरोप अजीत सिंह, चंद्रिका चंद्र, कमलेश साहू और गौरव शुक्ला पर लगाया जा रहा है. इन पर आरोप है कि हर शराब की दुकान से VIP खर्च वसूलते हैं. इस खर्च में कही 30 से 40 हजार तो कहीं लाखों रुपए ऐंठ रहे हैं. सभी आरोपी Primeone कम्पनी के हैं. मामले की शिकायत जिलाधीश से की गई है जिस पर जांच अभी बाकी है.

मदिरा दुकानों में काम के आड़ में वसूली का नया पैंतरा
स्थानीय कोचियों से भी पैसों की मांग की जा रही है.इन सभी जिले में दारू की दुकानों पर नौकरी दिलाने के लिए पहले युवाओं से 2-2 लाख रुपये लिए गए उसके कुछ समय बाद नौकरी पर बने रहने के लिए दोबारा पैसों की मांग की गई. जांजगीर के जिलाधीश को शिकायत दर्ज की गई है, और प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.

जिला प्रशासन ने मामले की जांच का भरोसा दिलाते हुए कहा है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने जिले में अवैध वसूली और भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों पर ध्यान आकर्षित किया है. जनता और पीड़ित कर्मचारी अब न्याय की उम्मीद कर रहे हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि अवैध वसूली पर सख्त रोक लगाई जाए.

PagdandiKhabar X (Twitter)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *