छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड पुलिस महैनिदेशक(DGP) मोहन शुक्ला के बेटे तुषार शुक्ला ने ब्लेड से खुद का गला काटकर आत्महत्या कर ली. जिस समय तुषार ने आत्महत्या की वह अपने घर की छत पर थे और परिवार घर पर ही था. तुषार ने पहले अपना गला काटा और उसके बाद अपने गले की नस भी काट दी.
लहूलुहान तुषार के घरवालों ने जैसे ही घरवालों ने देखा वे उसे हॉस्पिटल लेकर आए लेकिन उससे पहले ही वह दम तोड़ चुका था. मीडिया सूत्रों के मुताबिक तुषार करीब 2 साल से डिप्रेशन में था.