कोरिया: जिले के बैकुंठपुर में एक महिला ने अपने पति के शक और तानों से परेशान होकर आत्महत्या करने की ठानी और 33KV की हाईटेंशन लाइन वाले टावर पर चढ़ गई. महिला के मुताबिक उसका पति आए दिन उसके चरित्र पर शक करता है और ताने देता है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को आधे घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतारा.
महिला ने बताया कि पति से तंग आकर वह मायके चली गई थी. वापस आने पर भी वह रोज उसे ताने मारता था. रोज-रोज की झिकझिक से परेसा होकर वह घर के पास में ही बने बिजली के टावर पर 40 फीट की ऊंचाई तक चढ़ गई जिसके बाद आधे घंटे तक समझा-बुझाकर और आश्वासन देकर महिला को नीचे उतारा गया.