राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक युवती ने अपने नए बॉयफ्रेंड को प्यार साबित करने के लिए एक्स-बॉयफ्रेंड के सीने में कीलें घोंप दी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 दिन पहले गुरुवार को 22 साल की युवती खुशी ने सब इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह(27) पर एसिड फेंका था. पूछताछ में खुशी ने स्वीकारा कि पहले उसका अफेयर सब इंस्पेक्टर हर्षवर्धन के साथ था. इसके बाद खुशी को प्रियांशू(23) से प्यार हो गया. वह नए प्रेमी के सामने अपना प्यार साबित करने के लिए हर्षवर्धन को मारना चाहती थी.
इस सारी प्लानिंग में उसके बॉयफ्रेंड प्रिंयांशू ने भी उसका साथ दिया. उनका इरादा हर्षवर्धन पर एसिड डालने के बाद कील घोंपकर जान से मारने का था.
घायल सब इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती ने ही उसे कॉल कर बुलाया था. कार में ही उसने कील लगी लकड़ी से उसके सीने में वार कर दिया.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.