ग्वालियर,एमपी: गोला का मंदिर इलाके में स्थित द लिगेसी अपार्टमेंट में बुधवार को दो लोगों ने रील के चक्कर में अपने ही घर को विस्फोट में उड़ा दिया। इस विस्फोट में रंजना जाट और अनिल जाट 90% तक झुलस गए। विस्फोट इतना तीव्र था कि सात मंजिला इमारत हिल गई, जिससे तीन फ्लैट, दो लिफ्ट और एक मंदिर की खिड़कियां, दरवाजे और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में विस्फोट के बाद घबराए हुए निवासी जान बचाकर भागते नजर आए।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों घायलों ने सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए कमरे में एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक कर धुएं का दृश्य तैयार किया था। तीन घंटे तक वीडियो शूट करने के बाद, जब उन्होंने हैलोजन लाइट जलाने की कोशिश की, तो स्पार्किंग से विस्फोट हो गया। अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती अनिल ने खुद स्वीकार किया कि वे रील बना रहे थे और इस दौरान गैस लीक करने के कारण हादसा हुआ।
फॉरेंसिक और बम डिस्पोजल टीम की जांच में भी पुष्टि हुई कि विस्फोट का कारण एलपीजी गैस रिसाव था। पुलिस ने अनिल और रंजना के खिलाफ लापरवाही बरतने और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने का केस दर्ज कर लिया है। अनिल के मोबाइल से मिले वीडियो और तस्वीरों से भी घटना की पुष्टि हुई है।